डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को एनएसएस इकाई 1 एवं 2 की आम सभा का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ट्विंकल राठी द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक डॉ. वैभव कुमार शुक्ला ने की। कार्यक्रम में ज़िला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवा, नेतृत्व एवं समाज सेवा का सशक्त माध्यम है। इस आम सभा के दौरान सत्र 2025-26 के लिए एनएसएस इकाइयों की नयी कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें हर्ष ठाकुर को हेड बॉय एवं मिनाक्षी को हेड गर्ल चुना गया। इकाई-1 से तनुजा एवं विजय को यूनिट लीडर, अभिषेक को फोटोग्राफर, विशाल शर्मा को सोशल मीडिया प्रभारी तथा सर्वजीत सिंह को संगीत समन्वयक चुना गया, वहीं इकाई-2 से साक्षी एवं साहिल को यूनिट लीडर, अभिषेक को फोटोग्राफर, कृष्णा को सोशल मीडिया प्रभारी एवं गीतांजलि को संगीत समन्वयक चुना गया। योग प्रशिक्षक के रूप में सुनील का चयन किया गया। प्राचार्य डॉ. शुक्ला ने स्वयंसेवकों की पिछले वर्ष की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस संस्था की रीढ़ है, जहाँ ‘सेवा से सीखने’ और ‘स्वयंसेवा’ की भावना छात्रों में विकसित होती है।