Sirmaur Uday

विचार से विकास

सिरमौर के एन एच 707 पर हुए भू स्खलन से मार्ग सुबह से बंद ,जान हथेली पर लेकर लोग कर रहे मार्ग को पार

एनएच-707 पर हेवणा के समीप आज सुबह अचानक हुए भयानक भूस्खलन ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।पोंटा से गुम्मा के लिए निर्माणाधीन यह मार्ग हेवणा नामक स्थान पर बंद पड़ा है। जिससे लोगो को भरी असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है। मार्ग के दोनों छोरों पर जाम लगा हुआ है और कई वाहन ,मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस व् एक डेड बॉडी को ले जा रही गाड़ियां भी इसमें फंसी हुई है। ऐसे हालातों में अब लोग जान जोखिम में डालकर अपने आप सड़क को पार कर रहा हैं. अब इनकी भी मजबूरी है कब तक इंतजार करें।
क्षेत्र के समाजसेवी व् पर्यावरण विद नाथू राम चौहान ने बतायाकि सुबह से लोग फंसे हुए हैं और अब कई लोग जोखिम उठाकर सड़क पार कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि क्षेत्र में पहाड़ों की कटिंग ठीक न होने व् धमाके से पहाड़ तोड़ने के कारण ये हालात बने हैं लेकिन जन प्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।