आज हिमाचल निर्माता और डॉ वाईएस परमार की जयंती पूरे हिमाचल प्रदेश में मनाई जा रही है । इसी कड़ी में नाहन में भी डॉक्टर परमार की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें स्थानीय कांग्रेस के विधायक के अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । विधायक ने यहां डॉक्टर परमार की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
मीडिया से रूबरू हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि हम सबको दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर डॉक्टर परमार द्वारा दिखाये मार्ग पर चलना चाहिए । सोलंकी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश डॉक्टर परमार की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है और इसी कड़ी में नाहन में भी यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें डॉक्टर परमार के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर परमार की सोच के परिणामस्वरुप आज प्रदेश में सड़कों का जाल बुना जा रहा है,। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु भी हिमाचल निर्माता डॉक्टर परमार की सोच पर आगे बढ़ रहे हैं और उनके दिखाएं मार्ग पर चलते हुए अनेको जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहे हैं।