Sirmaur Uday

विचार से विकास

मोगीनन्द में गहराया पेयजल संकट.,बीते एक माह से क्षेत्र के 4 वार्ड के हजारों लोग परेशान,स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग को सौंपी शिकायत, जल्द समाधान की लगाई गुहार

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के गांव मोगीनंद में बीते एक माह से पेयजल संकट गहराया है । स्थानीय लोग टैंकरों के माध्यम से पानी खरीदने को मजबूर हैं। क्षेत्र के चार वार्ड के हजारों लोग बीते एक माह से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं । समस्या को लेकर आज स्थानीय ग्रामीणों ने एक शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपी है । जिसमें जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगाई गई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक माह से क्षेत्र के गांव मोगीनंद  के चार वार्ड पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के करीब 4000 से अधिक लोग यहां पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने के चलते टैंकरों के माध्यम से पानी खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि हल्की सी बरसात होने पर ही विभाग की योजनाओं की पाइपलाइने टूट जाती हैं योजना की मोटरें खराब हो जाती है । जिस कारण कई कई दिनों क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होती । उन्होंने कहा कि यह क्रम लंबे समय से जारी है । जिस कारण क्षेत्र के लोग भारी परेशानियां झेल रहे हैं । उन्होंने बताया कि आज जल शक्ति विभाग की एसई को एक ज्ञापन सौंपा गया है । जिसमें समस्या से अवगत करवाते हुए जल्द समाधान की गुहार लगाई गई है।