Sirmaur Uday

विचार से विकास

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक नशे की रोकथाम के लिए छात्रों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों व आमजन की सहभागीदारी से विभिन्न गतिविधियां होंगी आयोजित 

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर जिला स्तरीय समीति की बैठक आयोजित हुई।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक नशे की रोकथाम के लिए छात्रों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों व आमजन की सहभागीदारी से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें जिला के स्कूलां, कॉलेजों में प्रतियोगिताएं, सेमिनार, वेबिनार, ड्रांईग कंपीटिशन, कार्यशालाएं, रैलियां व नुक्कड़ नाटक तथा मैराथन, वॉकथॉन आदि के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज परिसर में एक पौधा रोपित कर एनएमबीए को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थानों में प्रातःकालीन सभाओं में नशे के दुश्प्रभाव व रोकथाम की जानकारी प्रदान की जाए।
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को जिला के आमजन तथा सभी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी ई-शपथ लेंगे।
उन्होंने बताया कि एनएमबीए के अन्तर्गत आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट एनएमबीए ऐप पर अपलोड की जाएगी।