राजगढ़ सनौरा छैला-नेरीपुल- सनौरा सड़क पर हर रोज़ 7-8 हादसे हो रहे हे यह सिंगल सड़क 9 टन पास हे जबकि इस सड़क पर 30 से 40 टन गाडियां चल रही हे हर साल इस सड़क पर 100 + हादसे और मौत होती हे प्रशासन और सरकार को भी कई बार इस सड़क के बारे में बता दिया है फिर भी सरकार इस सब को अनदेखा कर रही है इस सड़क पर इतना जाम लगा रहता है कि नेरीपुल से सोलन तक 2 घंटे के सफर के लिए 6 से 7 घण्टे लगते लगते हे अगर कोई मरीज,डिलिवरी लेडीज़,या इमरजेंसी में हॉस्पिटल जाना चाहता है तो या तो रास्ते में ही दम टूट जाएगा या फिर 6 से 7 घंटे बाद पहुंचेगां का स्थानीय लोगों ने कहा की हमें अपना काम छोड़कर इस सड़क पर हुए हादसे के लोगों की लाशों को उठाना या फिर उनकी हेल्प करना होता है आखिर सरकार इस सड़क को क्यों अनदेखा कर रही हे इस सड़क पर हर रोज़ हजारों गाड़िया चल रही हे स्थानीय लोगों ने एसडीम राजगढ़ को ज्ञापन दिया है जिसमें 11 तारीख तक या तो भारी वाहन बंद किए जाए या सड़क को डबल लेन बनाया जाए नहीं तो 11 तारीख के बाद लोग सड़क पर आ जाएंगे और चक्का जाम किया जाएगा