Sirmaur Uday

विचार से विकास

जिला परिषद सिरमौर की विशेष बैठक नाहन में हुई आयोजित ,लंबित पड़े फंडों व् विकास कार्यों को लेकर किया आयोजन ,अनेक क्षेत्रों में खर्च नहीं हो पाया फंड

प्रदेश में जल्द ही जिला परिषद का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और फिर नए चुनाव होंगे ,इससे पूर्व जिला परिषद सिरमौर ने आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमे अभीतक हुए विकास कार्यों पर जहां चर्चा की गयी वहीं बकाया पड़े फंड्स पर भी फीडबैक लिया गया। दरअसल वित्त आयोग व् केंद्र सरकार से जो राशि जिला परिषदों को आयी है उसके तहत हुए कार्यों व् वित्तीय स्तिथि को यह बैठक रखी गयी थी ताकि समय रहते लंबित पड़े कार्यों को पूरा किया जा सके।
जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने बतायाकि केंद्र सरकार की और से विकास कार्यों को बहुत वित्तीय फंड्स उपलब्ध कराये गए लेकिन उनका पूरा प्रयोग नहीं हो प् रहा है। विकास कार्यों को लेकर कहीं भूमि उपलब्ध न कराने और कई स्थानों पर आपसी तालमेल के चलते कई विकास कार्य पेंडिंग पड़े हैं और यह लापरवाही का भी नतीजा है। इसलिए आय सभी अधिकारीयों को भी बुलाया गया है ताकि इन फंड्स से प्पंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा किया जा सके।