लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज रेणुका विधान सभा क्षेत्र के गांव बेचड़ का बाग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के समाप्न अवसर पर उपास्थित जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति के परिचायक है, वर्तमान के भागदौड़ भरे जीवन शैली में मेले और त्योहार हमारी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और अपनी मिट्टी से जोड़े रखने में अत्यंत कारगर है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के मेलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वह नशे से भी दूर रहते है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ पहाडी एवं दुर्गम इलाकों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा करती है। विकास मार्ग हमारी सरकार की प्राथमिकता है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह सड़कों के निर्माण के लिए जमीन का दान करें ताकि सड़क निर्माण कार्य अविलंब आरंभ किए जा सके।
विक्रमादित्य सिंह ने मेला आयोजन समिति को 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने अपने संबोधन में लोक निर्माण मंत्री का क्षेत्र में पधारने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य अतिथि को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया तथा क्षेत्र वासियों की ओर से रखी गई मांगो को उनके समक्ष रखा।विधायक नाहन अजय सोलंकी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा हिमाचल निर्माता डाॅ•वाई.एस परमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।इससे पहले लोक निर्माण मंत्री ने क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना और इस अवसर पर पीपल का पौधा भी रोपित किया।