Sirmaur Uday

विचार से विकास

अब कन्या स्कुल नाहन की लड़कियां भी करेंगी स्कुल में व्यायाम ,वरिष्ठ माध्यमिक स्कुल में शुरू हुआ ओपन जिम ,एक अच्छी पहल

व्यायाम करने से शरीर जहां स्वस्थ रहता है वहीं मानसिक रूप से भी सशक्त होता है। बच्चों को व्यायाम से जोड़ने व् स्वस्थ समाज की परिकल्पना के साथ भारत सरकार के सौजन्य से ओपन जिम आरम्भ किये गए हैं। इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय में ओपन जी, आरम्भ किया गया है। स्कुल परिसर में ओपन जिम हेतु हल्के व्यायाम के लिए आधुनिक यंत्र लगाए गए हैं। स्कुल के मैदान के साथ छात्राएं व्यायाम करती नजर आती हैं। स्कुल की प्रधानाचार्य निर्मला वर्मा ने बतायाकि छात्राओं  को व्यायाम से जोड़ने व् उन्हें स्वस्थ रखने के उदेशीय से सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ओपन जिम स्थापित की गयी है। स्कुल की छात्राएं स्कुल आते ही व्यायाम करती हैं और इसके इलाबा भी खाली समय में व्यायाम करती हैं साथ ही स्कुल स्टाफ भी इसमें भाग लेता है। ओपन जिम से स्कुल की छात्राओं को लाभ मिलेगा और एक स्वस्थ पहल स्कुल में की गयी है।