नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जबल का बाग से त्रिलोकपुर वाया कड़ईवाला–खरकोटी सड़क के चौड़ीकरण एवं मेटलिंग कार्य का आज विधायक अजय सोलंकी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं समय-सीमा को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई।
विधायक ने अधिकारियों को निर्माण कार्य हर हाल में बरसात से पहले पूरा करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि मानसून के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार ही किए जाएं।
यह सड़क परियोजना लगभग 7.26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है, जिसके पूर्ण होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था मजबूत होगी, ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
निरीक्षण से पूर्व विधायक ने सैन वाला गांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। गांववासियों द्वारा सड़क को चौड़ा एवं पक्का करने की लंबे समय से चली आ रही मांग को जायज बताते हुए उन्होंने संबंधित विभाग को सड़क चौड़ीकरण एवं पक्कीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को धूल-मिट्टी और खराब सड़क से निजात मिल सके।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अजय सोलंकी नाहन की जनता के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।