2025 में इटली में हुई स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में पदक जीतने वाले 13 खिलाडियों को भारत सरकार ने धन राशि देकर सम्मानित किया है। यह राशि युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की ओर से खिलाडियों के खातों में डाली गयी है। इनमे से एक हैं नाहन आस्था स्कुल के हेमचंद्र जिसने स्नो बोर्डिंग मुकाबले में रजत पदक प्राप्त किया था। हेमचंद्र को 7 लाख की राशि प्राप्त हुई है।
इस से जहां स्कुल में प्रसन्नता का विषय है वहीं यह एक प्रेरणा भी है अन्य लोगो के लिए