Sirmaur Uday

विचार से विकास

उद्योग मंत्री ने किया ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज नाहन चौगान में चल रही पहली ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने ऑल इंडिया पीएम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट नाहन के आयोजकों को इस फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि सिरमौर जिला के नाहन से लगभग 60 से भी अधिक प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जिसमें नाहन से संबंध रखने वाले भूपेन्द्र रावत का नाम विशेष है जिन्होंने फुटबॉल में भारत का नेतृत्व कर प्रदेश ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि किसी समय नाहन के इस ऐतिहासिक चौगान मैदान में फुटबॉल की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी तब फुटबॉल प्रेमियों में इस खेल को लेकर बहुत उत्साह देखने का मिलता था, परन्तु समय के साथ फुटबाल का स्थान क्रिकेट ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि फुटबाल एक बहुत ही तेज खेल है जो खिलाड़ी को चुस्त और फूर्तिला बनाता है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्व0 मदन पाल सोलंकी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।
इससे पहले नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी, ऑल इंडिया पीएम मेमोरियल फुटबाल टूर्नामैंट नाहन के अध्यक्ष शिवराज शर्मा तथा महासचिव नरेन्द्र थापा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अपने विचार रखे।
इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला दून वैली देहरादून और सपाली विला फुटबाल एकेडमी जालन्धर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें दून वैली देहरादून की टीम 2-0 से विजेता रही। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को क्रमशः 51 हजार और 31 हजार रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
उद्योग मंत्री ने फुटबाल क्लब नाहन को एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, सचिव हिमाचल कांग्रेस रूपेन्द्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नाहन ज्ञान चौधरी, मण्डल अध्यक्ष शिलाई सीता राम शर्मा, नरेन्द्र तोमर अध्यक्ष रोड सैफटी क्लब तथा मदन सुर्यवंशी मीडिया प्रभारी सिरमौर कांग्रेस उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *