युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते चलन को देखते हुए जहां सरकार प्रयास कर रही है वहीं आमजन को भी इस नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इसी संदर्भ में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने विशेष मुहीम चलाई है। समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उदेशीय से नगर में जगह जगह नशे के खिलाफ वाले बोर्ड लगाए गए हैं और उसमे टेलीफोन नंबर भी दिए गए हैं जहां ऐसी कोई घटना की सुचना दी जा सकती है।
विधायक अजय सोलंकी ने बतायाकि नशा आज समाज के लिए एक बहुत गंभीर समस्या बनता जा रहा है और युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। इनको नशे से बचाने के लिए यह प्रयास किया गया है ताकि समाज भी जागरूक हो और नशे की खात्मे में सहयोग दे सके।