भाजपा सिरमौरभाजपा के एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन नाहन के दीप कमल में किया गया जिसमे जिला के सभी भाजपा विधायकों ,सांसद सुरेश कश्यप सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। इस बैठक में जिला में सदस्य्ता अभियान सहित कई विषयों पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद सुरेश कश्यप ने की। इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार के 2 वर्ष कार्यकाल के समारोह पर बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता त्राहि माम् कर रही है ,विकास रुका हुआ है सड़क से लेकर सभी कार्य बंद पड़े हुए हैं। कांग्रेस की गारंटियों से लोग परेशान हैं और सरकार जश्न मनाने जा रही है। डॉ राजीव बिंदल ने कहाकि प्रदेश सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल एक काला अध्याय है और भाजपा कांग्रेस के कार्यों ,झूटी गारंटियों को लेकर आम जन तक जाएगी।