जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की यमुना नदी में चौथे दिन पहले कूदी युवती का शव आज शुक्रवार को सेना के जवानों समेत स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंचे प्रशासन समेत पुलिस अधिकारियों ने शव कब्जे में ले लिया है। युवती ने यमुना नदी में छलांग क्यों लगाई, इसको लेकर मामले की जांच की जा रही है।
मीडिया से रूबरू हुए तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने बताया कि चौथे दिन पहले एक युवती ने यमुना नदी में छलांग लगा दी थी जिसका शव आज बरामद किया गया है। नदी में सर्च ऑपरेशन के लिए सेना के जवानों समेत स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई। कड़ी मशक्कत के बाद आज नदी से युवती का शव बरामद हुआ है। जिस पुलिस ने कब्जे ले लिया है। शव आई शिनाख्त करवाई जा रही है। मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।