पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन का संभागीय प्रतियोगिता में बजा डंका

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन  के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाग की ओर से संभागीय एकता समागम 2024-25 का आयोजन पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, संधुआं, रूपनगर पंजाब में 25 और 26 नवंबर को आयोजित किया गया। इस समागम में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ व जम्मू-कश्मीर के जवाहर नवोदय विद्यालय की लगभग 32 टीमों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि इस समागम में संगीत की तीनों विधाओं गायन, वादन और नृत्य की प्रतियोगिता हुई, जिसमें पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के बच्चों ने  युवा वृंदगान (Youth Choir) के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण (Women Empowerment) पर ‘हर दिशा है पुकारती, तू बेटी है भारती’ गीत का गायन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाग की उपायुक्त कैप्टन टीना धीर व सहायक आयुक्त आर. के. वर्मा द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया और संगीत शिक्षक डा० इन्द्रजीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया  कि वृंदगान प्रतियोगिता  के लिए नाहन में एक महीने की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यशाला समन्वयक कुलदीप गुलेरिया व उनके सहयोगियों द्वारा संगीत अध्यापक डॉ इंद्रजीत सिंह के साथ छात्रों को कड़ी मेहनत करवाने से ही नाहन,जिला सिरमौर का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके बाद अब यह टीम नैशनल इंटेग्रेशन मीट स्तर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *