सिरमौर जिला के प्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र चूड़धार में वर्ष भर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है। लेकिन सर्दियों के मौसम में में हिमपात व् ठण्ड के कारण मंदिर स्थाम जाने में जोखिम स खतरे की संभावनाओं को देखते हुए हर वर्ष मंदिर के कपाट आगामी अप्रैल तक बंद किये गए हैं उपमंडलाधिकारी संगड़ाह ने इस बारे सभी लोगो को सूचित करते हुए यात्रा न करने का अनुरोध किया है।