हिमाचल प्रदेश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है जिसके क्लह्ते जिला स्तर पर स्वास्थय विभाग अभियान चलाकर टी मुक्त समाज के लिए कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में आज नाहन में जिला स्वास्थय विभाग ने अपने अधिकारियोंवकर्मचारियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया जिसमे 7 दिसंबर से शुरू होने वाले 100 डेज कार्यक्रम बारे चर्चा की गयी। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिशा अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता की व् जन सहयोग को लेकर विचार विमर्श किया ताकि सिरमौर को टी बी मुक्त बनाया जा सके।
डॉ मोनिशा अग्रवाल ने बतायाकि प्रदेश स्तर पर 7 दिसंबर से 100 डेज विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमे 16 केटेगरी चयनित की गयी हैं जिनकी की टी बी की सैंपलिंग की जाएगी। विभाग की गाड़ी प्रतिदिन टी बी सैंपल लाएगी और उनकी जाँच होगी। इसके इलावा जिनके बलगम में लक्षण नहीं होंगे उनके एक्स रे भी किये जायेंगे। इस कार्य में स्वस्थीय विभाग के डॉक्टर्स ,आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनतक पहुंचेंगे।