पझौता में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव “उत्थान कुसुम“ 2024

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज नेहरू युवा केंद्र नाहन एवं राजकीय महाविद्यालय पझौता के संयुक्त प्रयास से हाबी मान सिंह कला केंद्र, जालग, पझौता में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव “उत्थान कुसुम“ 2024 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि एसडीएम राजगढ़ राजकुमार और पद्मश्री विद्यानंद सरैक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने लोक कला संरक्षण के लिए पद्मश्री विद्यानंद सरैक और डॉ. जोगेंद्र हाबी के प्रयासों की सराहना की तथा युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।  उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र एवं राजकीय महाविद्यालय पझौता द्वारा आयोजित यह महोत्सव युवाओं को उनके कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच प्रदान करता है।
नेहरू युवा केन्द्र नाहन के युवा समन्वयक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 9 महाविद्यालयों और 11 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 260 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *