नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान:विधायक अजय सोलंकी

नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक  अजय सोलंकी ने आज सैलानी कटोला पंचायत में सलानी कटोला नदी से हरिजन बस्ती तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क परियोजना 89 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी, जो क्षेत्र के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक सोलंकी ने कहा कि उनका लक्ष्य नाहन विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और हर घर को सड़क से जोड़ना है। उन्होंने कहा, “यह सड़क केवल कनेक्टिविटी का साधन नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के विकास और हर नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
कार्यक्रम के दौरान विधायक सोलंकी ने जनता की विभिन्न समस्याओं को भी सुना। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए। जनता से सीधा संवाद और उनकी समस्याओं का समाधान उनके जनसेवा के उद्देश्य का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सोलंकी ने जनता को विश्वास दिलाया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि हर गांव सड़क सुविधा से जुड़ा हो, ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *