शहर में दिल्ली गेट के समीप निर्मित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के पहले प्रवेशद्वार पर बनीं तीन पालकियों में भगवान श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र के साथ सुदर्शन चक्र विराजमान हो गए. रविवार शाम इन विग्रहों को श्री कालीस्थान मंदिर नाहन के महंत किशोरी नाथ ने विधिवत तौर पर स्थापित किया.इन विग्रहों को प्रवेशद्वार के दोनों तरफा विराजमान किया गया है. यानी प्रवेशद्वार के बाहर और भीतर दोनों तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को ये विग्रह नजर आएंगे. इन विग्रहों को जयपुर से यहां लाया गया है.बंसल ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ के पहले प्रवेशद्वार का कार्य लगभग संपूर्ण हो चुका है. अब अगले वर्ष रथयात्रा से पहले इस प्रवेशद्वार पर पोलिश का कार्य किया जाएगा. इसके बाद रथयात्रा मंडल की ओर से पहले से निर्धारित चार अन्य प्रवेशद्वारों का निर्माण कार्य भी चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा, जिनका दोसड़का और कालाअंब आदि हिस्सों में निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.