Sirmaur Uday

विचार से विकास

रेणुका जू में वन्य प्राणियों को गोद लेने की योजना नेताओं ने नहीं दिखाई रूचि

रेणुका जी क्षेत्र जहाँ पवित्र रेणुका जी झील के लिए जाना जाता है जोकि प्रदेश की सबसे बडी प्राकृतिक झील है।वहीं यहाँ पर वन्य प्राणी भी स्वच्ब्द रूप में रखे गए हैं जोकि लोगो के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहते हैं।इन वन्य प्राणियों के निवास,खानपान, टीकाकरण, दवाओं आदि पर बहुत खर्च भी आता है।इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने आत्म निर्भर बनने के उद्देश्य व आमजन को वन्य प्राणियों से जोड़ने के लक्ष्य के साथ जहाँ वन्य प्राणी क्षेत्र में टिकट विंडो स्थापित करने का निर्णय लिया हैताकि जु की आय बढ़ाई जा सके।इसके इलावा अब कोई भी व्यक्ति जु में रखे वन्य प्राणी को गोद ले सकेगा।इस योजना के तहत गोद लेने वाले को उस वन्य प्राणी का सारा खर्च वहन करना होगा व गोद लेने वाले का चित्र भीवन्य प्राणी बाड़े में लगाया जाएगा।

फ़िलहाल इस योजना के तहत सी सी आई  कम्पनी सामने आयी है जिन्होंने एक वन्य प्राणी को गोद  लिया है। पिछले वर्ष भी सीमेंट कॉर्पोरेशन ने वन्य प्राणी को गोद  लिया था।
लेकिन हैरानी की बात तो तह है कि  इस योजना में अभीतक स्थानीय राजनेताओं ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है और न ही कोई अन्य औद्योगिक इकाई या सामाजिक संस्था इस कार्य में आगे आयी है।
उलेखनीय हैकि रेणुका जी सिरमौर जिला का एक प्रसिद्ध धर्मिक पर्यटक स्थल है जहां सेंकडो लोग पड़ोसी राज्यों से आते हैं अब यहां वन्य प्राणी अडॉप्शन योजना शुरू की जा रही है जिससे जहां वन्य प्राणी प्रेमी इनको गोद ले सकेंगे वही  प्राणी विहार मे अधिक सुविधाए भी मिल सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *