हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर
हरिपुरधार में आज एक सड़क हादसा पेश आया । ये हादसा हरिपुरधार से 3 किलोमिटर सोलन रोड पर सासकिल नामक स्थान पर बिती रात हुआ । हादसे में HP 16A 2442 बोलोरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई । बोलोरो 100 मीटर खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार चार लोगों को हल्की चोटें आई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात को हुआ है। सड़क पर फिसलन होने से ये हादसा पेश आया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और सड़क में फिसलन और पाला होने के कारण गाड़ी पलट गई और कोई जानी नुकसान नहीं है।