कल से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में आरम्भ होने जा रहा है। विधानसभा सत्र में विधायक अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित विषय उठाते हैं। नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी आज धर्मशाला के लिए रवाना हुए इससे पूर्व मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सत्र में वो कई विषय विधानसभा में उठाने जा रहे हैं ताकि क्षेत्र के विकास को गति मिल सके।
सोलंकी ने कहा कि प्रदेश सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है और बिलासपुर रैली में इसका प्रमाण भी मिल गया है। सरकार विकास को लेकर गंभीर है और अनेक विकास योजनाओं को आरम्भ किया गया है।