नाहन के रहने वाले सुशील शर्मा को हाल ही में कांगड़ा में हुए प्रदेश बास्केटबाल संघ के चुनावों में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शर्मा वर्तमान में सिरमौर जिला बास्केटबाल संघ के जिला अध्यक्ष हैं। वर्ष 2000 ऐ जिला खेल अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए शर्मा लगातार जिला में बास्केटबाल से जुड़े हुए हैं और अनेक बास्केटबाल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर चुके हैं। उनकी इस नियुक्ति से जिला में खेल प्रेमी बहुत प्रसन्न हैं।