डॉ. यशवंत सिंह परमार मैडिकल कॉलेज व अस्पताल नाहन को नाहन से बदलकर अन्यत्र स्थान पर ले जाने का जो निर्णय हो रहा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण

डॉ. यशवंत सिंह परमार मैडिकल कॉलेज व अस्पताल नाहन को नाहन से बदलकर अन्यत्र स्थान पर ले जाने का जो निर्णय हो रहा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, नाहन की जनता के साथ अन्याय है, धोखा है। डॉ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि नाहन मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के भवन निर्माण हेतु केन्द्र की नरेन्द्र भाई मोदी सरकार ने 265 करोड़ रू0 दिये थे जिसके अंतर्गत भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ। एक भवन जो 11 मंजिल बनना था, वह  7 मंजिल बनने के बाद 2 वर्षों से रूका हुआ है और दूसरा भवन जो 11 मंजिल बनना था, वह कार्य भी विगत 2 वर्षों से आरंभ नहीं हो पाया है। उन्होनें कहा कि किसी भी मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए प्रचुर मात्रा में पानी की आवश्यकता रहती है जिसका पूर्ण रूपेण प्रावधान आगामी 15 वर्षों के लिए पहले ही किया जा चुका है जिसके लिए टैंको का निर्माण मैडिकल कॉलेज परिसर में किया जा चुका है। इसी पकार बिजली की आपूर्ति भी की जा चुकी है।
डॉ. बिन्दल ने कहा कि मल्टी लेवल पार्किंग बनाने हेतु भी संपूर्ण योजना बनाई गई है। वैटनरी हॉस्पिटल की 7 बीघा भूमि को मैडिकल कॉलेज को स्थानांतरित करके लगभग 400 गाड़ियों की मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का प्रावधान किया जा सकता है। इसी प्रकार शिमला रोड़ से सीधी सड़क मैडिकल कॉलेज परिसर में लाने हेतु ड्रॉईंग व डिजाईन मैडिकल कॉलेज में रखे गए हैं। इस प्रकार 500 बिस्तरों का अस्पताल, प्रशिक्षण संस्थान, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था सब कुछ इसी स्थान पर किया जाना प्रस्तावित है।
डॉ. बिन्दल ने कहा कि इस स्थिति में नई भूमि का चयन करना और वहां नए सिरे से अस्पताल व मैडिकल कॉलेज बनाना नाहन की जनता के साथ अन्याय व धोखा है। विगत 2 वर्षों में चिकित्सा सुविधा में जो विस्तार होना चाहिए था वो न करके केवल उलझा कर राजनीति करने का जो प्रयास चल रहा है, वह निंदनीय है। आज नाहन में रोजगार के अनेक-अनेक अवसर इस संस्थान के माध्यम से मिले हैं और जब नाहन में इसका विस्तार होगा तो लोगों को जहां चिकित्सा की विशेष सुविधा मिलेगी वहीं रोजगार के माकूल अवसर पैदा होंगे।
डॉ. बिन्दल ने कहा कि वर्तमान स्थान पर विश्व स्तरीय सी.टी. स्कैन, अल्ट्रा साउंड लैब लगाई जा चुकी है, 3 ऑक्सीजन प्लांट वर्तमान स्थान पर लगाए जा चुके हैं। आवश्यकता इस बात की है कि राजनीति न करते हुए अति शीघ्र दोनों 11 मंजिल भवनो का कार्य शुरू किया जाना चाहिए, पहले ही 2 साल बर्बाद हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त केन्द्र की श्री नरेन्द्र भाई मोदी व श्री जगत प्रकाश नड्डा की सरकार ने नर्सिंग कॉलेज के लिए 70 करोड़ रू0 की स्वीकृति दे रखी है, वह कार्य भी अभी तक नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त माता एवं शिशु अस्पताल के लिए 20 करोड़ रू0 का प्रावधान है जिसकी भूमि का चयन होने के बाद नक्शे इत्यादि अप्रुव किए जा चुके हैं, वह कार्य भी अभी शुरू नहीं किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *