:एजोला एक तैरती हुई फर्न है जो शैवाल से मिलती जुलती है और इसे किसान आसानी से अपने खेत म धान के खेत या पानी इकठा करके उगाई जा सकती है। यह बहुत तेजी से बढ़ती है और घास के तौर पर एक अच्छा विकल्प किसानो को मिल जाता है। एजोला को दुधारू पशुओं को दिया जा सकता है जोकि उनकी दूध क्षमता के लिए उपयोगी माना जाता है। इसके इलावा इन्हे सभी पशुओं व् पक्षियों को भी चारे के रूप में दिया जा सकता है। इसी खेती को लेकर सिरमौर जिला में कृषि विज्ञानं केंद्र धौलाकुआं में प्रदर्शनी फार्म में एजोला फार्मिंग को लेकर प्रदर्शन फार्म बनाया गया है ताकि किसानो को इस खेती बारे जानकारी दी जा सके।
कृषि विज्ञानं केंद्र के प्रभारी डॉ पंकज मित्तल ने बतायाकि एजोला फार्मिंग किसानो के लिए बड़ी फायदेमंद साबित हो सकती है और उन्हें अपने पशुओं के लिए एक पौष्टिक आहार मिलेगा। एजोला को उगाने के लिए बड़ी सरल विधि है। इसे आसानी से अपने खेतों आदि के पास लगाया जा सकता है।