सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में डॉ वाई एस परमार मैडिकल कॉलेज हमेशा से ही चर्चा में रहता आया है। पहले कांग्रेस इसी लायी या भाजपा इस पर श्रेय लेने को होड़ लगी रही। फिर समय बीतने पर निर्माण कार्य आरम्भ होने को था तो स्थान को लेकर बहस होती रही और आख़िरकार क्षेत्रीय अस्पताल में ही इसे बनाने का निर्णय लिया गया। इस पर करोड़ो की राशि खर्च हुई पुराने अस्पताल को दुरुस्त करके यहां पर कार्य शुरू हो गया फिर नए भवन का निर्माण शुरू जोकि अब अदालत में गया है। अब एक नई चर्चा सामने आयी कि इसी शिफ्ट किया जा रहा है क्योंकि यह भविष्य को देखते हुए सही स्थल नहीं है। नए स्थान की चयन प्रक्रिया आरम्भ हुई और कांशी वाला के पास जगह देखी गयी है जोकि सरकारी भूमि है पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध भी है। अब इसकी भी खिलाफत शुरू हो गयी। जबकि यह अभी केवल प्रस्तावित है मात्र संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। यदि मेडिकल कॉलेज कांशी वाला जाता है तो उसमे कोई नुकसान दिखाई नहीं पड़ता। एक तो शहर के बाहर है ,दूसरे जल्द शुरू होने वाले फोर लेन के साथ लगता है। तीसरे शहर के ट्रेफिक से अलग रहेगा। और साथ ही इस क्षेत्र का विकास भी होगा। और यदि जैसे कुछ बनोग की वकालत कर रहे हैं वहां से फिर नाहन की तंग सड़कों से गुजरना होगा और इस तरह की समस्याएं रहेंगी। मेडिकल कॉलेज के लिए नाहन में पर्याप्त स्थान नहीं है। और अभी इस विषय पर केवल मंथन किया जा रहा है। किस तरह शिफ्ट होगा ,क्षेत्रीय अस्पताल में क्या बनेगा इस पर कार्य योजना आना बाकी है। कुल मिलाकर सभी लोगो को निजी स्वार्थों को छोड़कर ,राजनैतिक दृष्टि से न देखकर इस विषय पर मनन करना चहियजोकि नाहन व् लोगो के लिए आने वाले समय में लाभदायक सिद्ध हो सके। समाज के सभी वर्गों को भी इस विषय पर विचार करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई दिक्क्त न आये। केवल कुछ लोगो के लाभ हानि ,राजनीती दृष्टि से न देखा जाये अपितु सर्वजन हिताय पर कार्य होना चाहिए। जितेंदर ठाकुर ,एडवोकेट