मौसम में परिवर्तन के चलते अब सिरमौर जिला के श्री रेणुकाजी में विदेशी प्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है। हजारों किलोमीटर की यात्रा के बाद ये प्रवासी पक्षी भोजन व् प्रकृति का आनंद लेने यहां पहुचंते हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार इस वर्ष 10 विभिन्न प्रजातियों के 200 के लगभग पक्षी रेणुकाजी वेटलेंड पहुंच चुके हैं। दिसंबर के अंतिम व् जनवरी के प्रथम सप्ताह में और पक्षियों के आने की सम्भावना है। रेणुकाजी वेटलैंड का शांत व् अनुकूल वातावरण इन पक्षियों को बहुत रास आता है। वन्य प्राणी विभाग ने इनकी सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता प्रबंध किये हैं रेणुकाजी झील के दूसरे चोर के पास टापू पर सी सी टी वी कैमरों से इनकी निगरानी की जा रही है। अभीतक विदेशी पक्षियों की मलाड ,यूरेशियन कूट ,आदि यहां देखे जा चुके हैं।