जिला सिरमौर व शिमला की सबसे उंची चोटी चुडधार समेत जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र नौहराधार, चाबधार हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में हल्की हल्की बर्फबारी गिरनी शुरू हो गई है, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है सुबह से ही क्षेत्र में काले बादलों ने डेरा जमाया व साढ़े दस बजे के बाद आसमान से बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए। जिसके चलते ठंड का अत्यधिक प्रकोप बढ़ गया है तापमान माइनस डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
इसके इलावा मैदानी क्षेत्रों नाहन ,पोंटा आदि में रुक रुक कर वर्षा का क्रम जारी है और पूरा जिला सहित लहर की लपेट में है। बहुत अर्से बाद हुई यह वर्षा किसानो के लिए वरदान बनकर आयी है