निहालगढ़ से पहुंचे नगर कीर्तन का नाहन में भव्य स्वागत

गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष भारी संख्या में नतमस्तक हुए श्रद्धालु
शहर के भव्य नजारे ने सभी को किया आकर्षित
 : धन धन माता गुजरी जी ते चार साहिबजादो की शहीदी को समर्पित सफर-ए-शहादत शहीदी हफ्ता के अंतर्गत पांवटा साहिब के निहालगढ़ स्थित गुरुद्वारा श्री शेरगाह साहिब दशम पातशाही से आया नगर कीर्तन बुधवार शाम करीब पौने 7 बजे ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश  अस्थान नाहन साहिब पहुंचा। बैंड बाजे के साथ पहुंचे नगर कीर्तन का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारों ने की। इस दौरान गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष भारी संख्या में न केवल सिख समुदाय बल्कि अन्य लोग भी नतमस्तक हुए। नगर कीर्तन के दौरान सिख समुदाय के युवाओं ने गत्तके का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला श्रद्धालु नगर कीर्तन के आगे सड़क की साफ-सफाई करती नजर आई, तो वहीं जहां-जहां से ये नगर कीर्तन गुजरा, वहां फूलों की वर्षा भी खूब हुई।
उधर गुरुद्वारा साहिब के बाहर भी नगर कीर्तन के स्वागत के लिए राहों में फूल बिछाए गए। नगर कीर्तन का यह भव्य नजारा देखते ही बन रहा था। कई लोग इस नजारे को अपने कैमरों में भी कैद करते हुए दिखे। इस उपलक्ष्य में ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाहन को भी भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं सड़कों पर लगी रंग बिरंगी लाइटों से भी शहर जगमगा रहा है। इस दौरान रास्ते में अलग-अलग जगह और गुरुद्वारा के समीप सेवादारों की ओर से गुरु लंगर और चाय पानी की भी व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *