सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन को ऐतिहासिक धरोहरों के लिए भी जाना जाता है। ऐसा ही एक भवन है सुरेंद्रा क्लब जिसे तत्कालीन महाराजा ने बनवाया था। अब यह भवन जिला प्रशासन अधीन है। आज इस भवन में अचानक आग लगने की घटना हुई आसपास के लोगो ने धुआं निकलते देखकर अग्निशमन विभाग को सूचित किया। विभाग ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आग पर काबू। आग लगने की घटना कैसे हुई अभी यह जाँच विषय है।इसके साथ ही कई सवाल उठ खड़े हुए हैं नाहन को धरोहर नगर भी कहा जा सकता है। यहां पर अनेक ऐसे स्थल व् भवन हैं जो अपने आप में एक इतिहास लिए हुए हैं चाहे वो लिटन मेमोरियल हो लाल कोठी हो ,शमशेर विला में छतरी हो इनकी सुरक्षा को लेकर प्रबंध होने चाहिए और साथ ही ये स्थल पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित हो सकते हैं। सुरेंद्रा क्लब आम तौर पर बंद ही रहता है केवल राष्ट्रीय दिवसों जैसे गणतंत्र दिवस। स्वतंत्रता दिवस पर ही खोला जाता है। प्रशासन को इन ऐतिहासिक स्थलों को सुरक्षित रखने बारे किसी कार्य योजना पर जरूर कार्य करना चाहिए