सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से जन जीवन अस्तव्यस्त

सिरमौर में इन दिनों दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है, जिससे यहां के किसान व बागवान ख़ुश हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है
किसानों ने सर्दियों के लिए मवेशियों के लिए चारे का पुख्ता इंतजाम किया गया
शिलाई रेणुका राजगढ़ दोनों से लगातार बारिश होने से जीवन अस्त व्यस्त हुआ
जहाँ पर पहाड़ी क्षेत्रों मे सेब आड़ू नाशपति के लिए बर्फ़ीबारी अच्छी मानी जाती तो  पर  मध्यवर्ती क्षे्त्रो मे मटर, गेहूं लहसुन ,जौ आदि के लिए बारिश लाभप्रद है किसानो ने बताया की वर्फ -बारिश  के होने से नगदी फसलों के लिए बारिश का होना अति अवश्यक है
 वर्षा अधिक होने से प्राकृतिक जल स्त्रोत मे जल रसाव की कमी नहीं होंगी
**मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान**
मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दो दिनों के लिए सिरमौर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान यहां तेज बारिश के साथ-साथ ठंड में और भी इजाफा हो सकता है। बारिश और ठंड की वजह से जीवन सामान्य रूप से प्रभावित हो सकता है, खासकर ग्रामीण इलाकों के लिए जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा एडवांयजरी दी है की सफर क़ो ध्यान पूर्वक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *