राष्ट्रीय राजमार्ग और 707 पर 8 दिन पहले दीवार बनाने का का कार्य शुरू किया था और आठ दिन बाद हल्की सी बारिश होने के बाद यह दीवार ताश के पत्ते की तरह टूट गई मामला जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उपमंडल कफोटा के दुगाना गांव का है जहां पर ठेकेदारों द्वारा दीवारों का कार्य किया जा रहा था वहीं इस की चपेट में आने से मकान भी बाल बाल बचा।