सिरमौर जिला के नाहन में आज एमरजेंसी में एक पच्छाद निवासी मरीज को ab पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी और उसे 3 यूनिट ब्लड चाहिए था। क्योंकि मरीज में 3 ग्राम रक्त रह गया था। ड्रॉप्स ऑफ़ हॉप संस्था जोकि लोगो को रक्त दान करने में अग्रणी रहती है उनसे सुचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा 10 मिनट में मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और रक्तदान किया। मीणा भी इस ड्रॉप्स ऑफ़ होप से जुड़े हैं और अक्सर कई बार आपातकाल में रक्तदान कर चुके हैं। यह जानकारी ड्रॉप्स ऑफ़ होप के अध्यक्ष ईशान राव ने दी। एस पी मीणा ने रक्तदान से एक उदाहरण भी पेश किया है कि पुलिस आपकी दोस्त है आपकी सुरक्षा को वो हरदम तैयार है। चाहे स्तिथि कुछ भी हो।