शिलाई में गाय ने एक साथ बछडे और बछडी को दिया जन्म, लोग हैरान

सिरमौर जिला के विधानसभा क्षेत्र शिलाई
 में एक अजब गजब मामला सामने आय़ा है. यहां पर पंचायत पनालथ के गांव मिल्ला के वार्ड- में एक गाय ने एक बछड़ी और बछड़े  को एक साथ जन्म दिया, जो कि काफी दुलर्भ माना जाता है. अब गाय और बछड़े स्वस्थ हैं.
दरअसल,रमेश सूर्या  ने अपने घर पर गाय पाल रखी है. उनकी गाय गर्भवती थी. इस दौरान प्रसव दौरान बछड़ी और बछड़े को जन्म दिया. देखते ही देखते यह खबर हवा की तरह आस पड़ोस में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग यहां गाय और बछड़ों को देखने पहुंच रह हैं. घर वालों का कहना था कि उन्होंने केवल समाचारों में ही पढ़ा था, लेकिन अब उनकी गाय ने भी दो बच्चों को जन्म दिया है।
गाय की मालिक ने बताया कि लगातार ठंड बढ़ती जा रही है ऐसे में गाय को बीमारी का खतरा अभी लग रहा था लेकिन आज दो बच्चों को जन्म दिया गौरतलब है कि इंसानों की तरह गाय भी एक से अधिक बच्चों को जन्म दे सकती है. हालांकि, यह काफी दुलर्भ है. बहुत कम बार ऐसा होता है कि गाय एक से ज्यादा बच्चों को जन्म दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *