उद्योग मंत्री के गृह क्षेत्र में पिछले एक साल लगातार वन भूमि पर हो रहा अवैध खनन , ,सरकार औऱ वन भूमि की संपदा को पहुँचाया जा रहा भारी नुकसान ,वन भूमि पर अवैध खनन कर बजरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 707, कफोटा से तुणीया सड़क और शिलाई में नाया से ढलवाना मार्ग पर बेचने की कवायत जारी , अवैध खनन के नाम पर विभाग बचाव के लिए कर रहा मामूली चालान । क्षेत्रीय लोगों ने दी चेतावनी समय रहते वन भूमि पर अवैध खनन नही रुका तो विभाग के खिलाफ होगा आंदोलन ।
माफिया के लोग दिनरात लूट मचा रहे हैं, और जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे हैं। पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि इस गोरख धंधे में विभागों की मिली भगत है। जबकि विभाग अपने बचाव के लिए केवल अवैध खनन करने वालो से मामूली डीआर काटकर अवैध खनन करने वालो का सरंक्षण कर रहा है।
खनिज की चोरी से क्षेत्रीय लोगों में वन विभाग सहित प्रशासन के प्रति भारी रोष है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग को चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते अवैध खनन पर लगाम नहीं लगा तो विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा