नाहन नगर परिषद में पूर्व विधायक बिंदल के सुझावों पर हुआ सियासी ड्रामा

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा शासित नगर परिषद की आज अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक होनी थी लेकिन इससे पूर्व ही भाजपा से दोनों रुष्ट पार्षदों ने डी सी के पास भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर जोकि सांसद सुरेश कश्यप की बहन भी हैं समर्थन में पत्र सौंप दिया। जिसके कारण नगर परिषद पर आया संकट टल गया था। इसी विषय को लेकर आज कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कियाजिसकी अध्यक्षता नाहन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद ने की।
ज्ञान चंद ने बतायाकि नगर परिषद के पिछले 4 वर्ष विफलता भरे रहे हैं इसी विफलता को छुपाने के उदेशीय से पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल के सुझावों परनगर परिषद में यह ड्रामा रचा गया। कांग्रेस आरम्भ से ही विकास को लेकर ततपर थी और भाजपा शासितनगर परिषद को गिराने की कोशिश इन्ही लोगो ने की। इससे साफ हो गया कि भाजपा विकास को लेकर उदासीन रही है और विधायक अजय सोलंकी जो धन मुहैया करवा रहे हैं उसमे भी रोड अटकाने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *