सिरमौर की शहरी निकायों में करोड़ों के टैक्स पड़े हैं पेंडिंग ,रिकवरी को बनाई जाएगी वर्किंग प्लान

जिला सिरमौर के नाहन में आज जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री और बैठक के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान  ने की।
बैठक में अध्यक्ष ने स्वच्छ भारत मिशन, अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन ( अमृत), राष्ट्रीय विरासत  शहर विकास और संवर्धन योजना (हृदय), प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी और दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उद्योग मंत्री ने कहा वर्तमान में शहरीकरण तीव्रता से हो रहा है, इसलिए शहरी निकायों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है ताकि शहरों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, पार्किंग, इत्यादि की सुविधा को सुदृढ़ किया जा सके।  उन्होंने कहा कि हालही में प्रदेश सरकार द्वारा शिलाई को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई है, जिसके लिए योजना तैयार की जा रही है।
 उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतायाकि सिरमौर जिला की शहरी निकायों पोंटा ,नाहन ,राजगढ़ नगर पंचायत आदि में करोड़ों के टेक्स अभी पेंडिंग पड़े हैं ,जिसमे पोंटा नगर परिषद में   46  करोड़, नाहन नगर परिषद में 25  से 30  करोड़ व् नगर पंचायत राजगढ़ मेसाढ़े 6  करोड़ पेंडिंग हैं। ये सब गृहकर व् अन्य कर  के रूप में हैं ,जल्द ही इनकी रिकवरी को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा की शहरी िकयों में अच्छी सुविधाएं देने के लिए लोगो को करों की अदायगी भी समयपर करनी चाहिए ताकि सुविधाएं उपलब्ध हो सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *