नाहन में नवनियुक्त जिला आयुष अधिकारी डॉ इंदु शर्मा ने कार्यभार संभाला है इस से पूर्व वो जिला किन्नौर में सेवाएं दे चुकी हैं। नाहन में जिला स्तरीय आयुष अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ इंदु शर्मा ने कहा कि जिला में आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाने व् लोगो को इस पध्यति से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। नाहन में आयुष विभाग में इनडोर अस्पताल की काफी समय से कमी है उसे शुरू करने का प्रयास किया जायेगा। इसके इलावा पंचकर्म को भी और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। अस्पताल के पास अपनी भूमि नहीं है इसको लेकर जिला प्रशासन से बात की जाएगी ताकि लोगो को अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकें। जिला आयुष अधिकारी डॉ िन्दु शर्मा ने बतायाकि आयुर्वेद एक अत्यंत प्रभावी चिकित्सा है लोगो को इससे जोड़ने को प्रयास किये जायेंगे। जिला में पंच कर्म ,योग ,व् अन्य आयुर्वेदिक पद्धतियों से लोगो को स्वास्थय लाभ देने का प्रयास किया जायेगा।