सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ समय से आवारा व् बेसहारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते गली मोहल्लों में लोगो को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके इलावा शहर के साथ लगते कुछ इलाकों में लोगो ने बकरी ,गाय इत्यादि भी पाली हुई हैं और अब ये कुत्ते उन जानवरों पर भी हमले करने लगे हैं।आज घटना में शहर के चिड़ावाली में एक परिवार के बकरी को नोच कर मार डाला। क्षेत्र के लोगो ने बतायाकि इससे पूर्व भी ये आवारा कुत्ते 6 पशुओं को अपना शिकार बना चुके हैं। लोगो ने प्रशासन सहित नगर परिषद से इसमें कार्यवाई की मांग की है। लोगो ने बतायाकि इन कुत्तों के आतंक के चलते बच्चों सहित अन्य लोगो को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय हैकि शहर में काफी समय से आवारा कुत्तों को लेकर शिकायतें आ रही हैं लेकिन नगर परिषद जल्द ही डॉग शेलटर बनाने की बात करके इससे पल्ला झाड़ लेती है तो पशु पालन विभाग इन कुत्तों की नसबंदी को लेकर नगर परिषद पर जिम्मेवारी डाल देता है। परन्तु हकीकत में नाहन में लोग आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या ,बंदरों की बढ़ती जनसंख्या व् बेसहारा पशु धन होने से बेहाल हैं और प्रशासन की और आशा से देख रहे हैं।
एडवोकेट जितेंदर ठाकुर