सिरमौर में निशुल्क पशु चिकित्सालय मोबाईल का लाभ उठायें पशु पालक व् किसान

जिला में अभीतक दिसंबर तक मात्र 520  कॉल आये इलाज हेतु ,नाहन  में केक्ल 120 कॉल
 सरकार  ने किसानो व् पशु पालकों  को घर दुआर पर पशु इलाज की सुविधा देने के लिए मोबाईल पशु वाहन उपलब्ध कराएं हैं जिसमे दुधारू पशुओं के इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वाहन में एक डॉक्टर व् एक फार्मासिस्ट भी तैनात किया गया है। सिरमौर जिला को भी ऐसे 4  मोबाईल पशु चिकित्सालय मिलें हैं। लेकिन लोग अभीभी जागरूक नहीं हैं। बाईट वर्ष के 8  महीनो में जिला में केवल 520  कल इसके लिए आये हैं जबकि नाहन  से मात्र 120  कॉल  आये हैं।
सहायक पशु पालन निदेशक सिरमौर डॉ संदीप शर्मा ने बतायाकि टॉल फ्री नंबर 1962 इन वाहनों के लिए रखा गया है.कोई भी किसान या पशु पालक इस नंबर पर डायल कर  सकता है। यह फोन कंट्रोल रम शिमला जायेगा और वहां से संबंधित क्षेत्र को टिकट आएगा जिसमे किसान व् क्षेत्र का नाम होगा। विभाग के ये वाहन तुरंत उस स्थान पर पहुंचेगे व् पशु का इलाज घर पर ही किया जायेगा। इलाज सहित दवाएं आदि भी निशुल्क हैं। जिला में नाहन। शिलाई। संगड़ाह व् राजगढ़ के लिए 4  अतिआधुनिक सेवाओं के साथ उपलब्ध हैं। लेकिन पशु पालक इनका लाभ नहीं ले रहे हैं।
उन्होंने पशु पालकों ,किसानो से भी अनुरोध कियाकि वो सर्कार की इस निशुल्क सेवा का लाभ उठायें।
गौर होकि यह मोबाईल पशु चिकित्सालय सेवा गाय ,भैंस ,बकरी आदि पशुओं के लिए हैं इसमें कुत्ते आदि नहीं आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *