-बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया। अदालत ने पूर्व आईजी जहूर जैदी समेत 8 लोगों को हत्या का दोषी करार दिया। यह फैसला इस मामले में न्याय की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
-मुख्यमंत्री ने अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए कहा, “हम अदालत के निर्णय का सम्मान करते हैं। हालांकि, मैंने अभी पूरा फैसला पढ़ा नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी पुलिसकर्मी को गलत तरीके से सजा न मिले।” उन्होंने यह भी कहा कि मामले का पूरी तरह से अध्ययन किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पुलिस ने अपना दायित्व सही तरीके से निभाया है गुड़िया दुष्कर्म मामला शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में हुआ था, जिसने पूरे हिमाचल प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में पुलिस जांच के दौरान कई विवाद सामने आए, जिससे जांच को सीबीआई को सौंपना पड़ा। अब अदालत के इस फैसले ने एक बार फिर पूरे मामले को चर्चा में ला दिया है।