:हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन स्थित आदर्श अग्निशमन केंद्र में रविवार देर रात एक शराबी व्यक्ति ने जमकर हुड़दंग मचाया।यह व्यक्ति अग्निशमन विभाग का ही कर्मी है जोकि पोंटा में तैनात है यह नाहन आया हुआ था और नशे में इसने न केवल अग्निशमन केंद्र में हुड़दंग मचाया अपितु कुछ सार्वजनिक सम्पति को भी नुकसान पहुँचाया। हंगामे को देखते हुई पुलिस को सुचना दी गयी और पुलिस मौके पर पहुंची। कमांडेंट होम गार्ड भी मौके पर पहुंचे / बाद में उक्त कर्मी का मेडिकल करवाया गया।
कमांडेंट होम गार्ड तोता राम शर्मा ने बतायाकि विभाग में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारीयों को कर दी गयी है।
कमांडेंट होमगार्ड्स सिरमौर तोता राम शर्मा ने बतायाकि उक्त कर्मी पोंटा में तैनात है और नाहन आया हुआ था और सादे कपड़ों में था। नशे में जो व्यवहार उसने किये है उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी।