सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र पुलिस की एस आई यू नाहन की टीम ने 10. 6 ग्राम चिट्टे की खेप और करंसी नॉट के साथ महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एस आई यू नाहन की टीम रात्रि गश्त के दौरान राजगढ़ में तैनात थी.इस बीच पुलिस को नशे की तस्करी की सुचना मिली। जिसपर टीम ने कार्यवाई करते हुए राजगढ़ के पास आरोपियों की गाड़ी नंबर ch -01 az 2096 आल्टो k 10 कर को तलाशी के लिए रोका। तलाशी व् छानबीन के दौरान पुलिस को हेंड ब्रेक पर रखा एक बैग बरामद हुआ। बैग की तलाशी लेने पर उसमे से 6370 के नॉट के साथ अन्य दस्तावेजों सहित एक कैरी बेग के अंदर टिफिन में एक पाऊच मिला जिसमे 10. 6 ग्राम चिट्टा पाया गया। जिसपर पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया है। डी एस पी राजगढ़ वी सी नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बतायाकि आरोपी अजय कुमार आयु 35 पुत्र लायकराम निवासी करगानु और गुलशन आयु 29 पत्नी विनय वर्मा निवासी कोटली राजगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।