सर्वाइकल की समस्या से अधिकांश लोग पीड़ित हैं और महिलाओं में भी यह रोग पाया जाता है। महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग करने के उदेशीय से हिमाचल में एक पाइलट प्रोजेक्ट चलाया जाना है और सिरमौर जिला इसमें अग्रणी भूमिका निभाएगा। जिला में यह पायलट प्रोजेक्ट इसी महीने के अंतिम सप्ताह में आरम्भ हो जायेगा। इसके लिए जिला के चार अस्पतालों में महिलाओं की सर्वाइकल की स्क्रीनिंग की जाएगी। ताकि सर्वाइकल कैंसर की जाँच हो सके। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने दी।