जिला सिरमौर पुलिस ने उदघोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत जिला स्तरीय पी ओ सेल की टीम ने एक और वांछित अपराधी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है। ये वंचित अपराधी चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित था। जिस पर थाना काला अब में विभिन्न धाराओं में 4 केस दर्ज हैं। उदघोषित अपराधी इरशाद उर्फ़ राणा पुत्र मतलूब निवासी लापरा ,थाना पंसारा जिला यमुना नगर हरियाणा का रहने वाला है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बतायाकि उक्त अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना काला अब में आगामी क़ानूनी कार्यवाई अमल में लायी जाएगी। अपराधी को आज कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसे 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।