आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरा होने का समारोह भी हो रहा है। इस अवसर पर सामाजिक अधिकारिता विभाग सिरमौर ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता विधायक नाहन अजय सोलंकी ने की। समारोह में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दो बेटियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ,वहीं जिस घर में पहली बेटी हुई है उन्हें भी सम्मानित किया गया। समारोह में सुख समृद्धि शिक्षा योजना के तहत ऐसी बालिकाओं को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट प्रदान किये गए जिनके पिता का निधन हो चुका है। इस सर्टिफिकेट से उन्हें सरकारी लाभ की पात्रता मिलेगी।
विधायक अजय सोलंकी ने बतायाकि सरकार लिंगानुपात को सुधारने के लिए प्रयासरत है और प्रदेश में इसमें सुधार भी हुआ है लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है अपने संबोधन में उन्होंने बेटियों को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा, “बेटियां हमारी शक्ति और भविष्य हैं। हमें उन्हें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए।”