सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में डॉ वाई इस परमार मैडिकल कॉलेज को नाहन से बाहर कांशी वाला में बनाया जायेगा। यह जानकारी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गणतन्त्र दिवस समारोह में दी। उन्होंने बतायाकि जिला अस्पताल नाहन में जहां है वहीं कार्यरत रहेगा। हर्षवर्धन चौहान ने बतायाकि यह मेडिकल कॉलेज मनमोहन सरकार के समय दिया गया था और उसके बाद जिला अस्पताल में ही चल रहा है। लेकिन शहर में ट्रेफिक व्यवस्था को देखते हुए व् भविष्य के लिए इसे नाहन से बाहर कांशी वाला में स्थापित किया जायेगा। जोकि एन एच पर होगा व् मेडिकल कॉलेज को समुचित स्थान भी मिल सकेगा।