सिरमौर पुलिस का मानवीय रूप ,पश्चिम बंगाल से लापताव्यक्ति को मिलाया परिजनों से

एक वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल से लापता हुआ व्यक्ति सिरमौर जिला में मिला है। इस व्यक्ति का नाम मदन शाह है।  ऐ एस पी  योगेश रोल्टा ने बतायाकि 24  जनवरी को रात साढ़े 11 बजे ग्राम पंचायत प्रधान देवका पुंडला नरेश चंद ने पुलिस थाना नाहन में सुचना दी कि कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके गांव  में घूमता पाया गया है और पुलिस को भेजा जाये। इस सुचना पर मामले की तस्दीक को पुलिस टीम मौके  पर भेजी  गयी उक्त व्यक्ति का नाम व् पता जानने की हर सम्भव कोशिश की गयी लेकिन उसकी भाषा व् बोलचाल की समस्या के कारण कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने पुलिस को बतायाकि यह व्यक्ति ने गांव  में कोई भी शरारत नहीं की है। औरउन्होंने इसे खाना आदि खिलाया है। उस व्यक्ति के पास कोई पहचान पत्र  या दस्तावेज भी नहीं था। वह  व्यक्ति पढ़ालिखा भी नहीं था और अपना मोबाईल तक बताने में असमर्थ था। इसपर पुलिस उसे नाहन थाना ले आयी और उसे संतरी की निगरानी में रखा गया। 25  जनवरी को थाने  में पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपने जिला कुच बिहार होना बताया इस पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस ऐ सम्पर्क किया व् वट्स एप  के माध्यम से उसके फोटो भेजे ,वीडियो काल से व्यक्ति की पश्चिम बंगाल के तूफानगंज थाना में बात करवाई गयी तब उसने पुलिस को अपनी भाषा में पुलिस को अपने गाओं भुरकुश बताया। 26 जनवरी को बंगाल पुलिस ने पता करने के बाद इस व्यक्ति के भांजे स्वप्न  शाह का मोबाईल नंबर उपलब्ध करवाया जोकि 9002922819  था। इस पर नाहन  पुलिस ने खुद स्वप्न शाह से बात करी और फिर वीडियो काल से इस व्यक्ति की बात करवाई गयी। स्वप्न शाह ने बतायाकि मदन शाह की गुमशुदगी की रिपोर्ट 15  फरवरी 2024  को तूफान गंज थाना में की थी। इस दौरान स्वप्न शाह ने बतायाकि वो पश्चिम बंगाल  में रहते हैं ओर वो लोग गरीब हैं तो इतनी दूर नहीं आ सकते। साथ ही उसने बतायाकि उनकी मासी राधा देवी ओर उनका लड़का विदेश शाह वृन्दावन  यूँ पी  में रहना बताया और उनका मोबाईल नंबर भी दिया। जिसपर पुलिस ने इस व्यक्ति की बात उनसे वीडियो कॉल  से कराई। तो राधा ने उसे अपना भाई बताया। ए  ऐस पी  योगेश रोल्टा ने बतायाकि सोमवार को मदन शाह की बहन राधा देवी पत्नी श्यामल शाह निवासी वृन्दावन जिला मथुरा यू पी दोनों सदर थाना नाहन पहुंचे और मदन शाह को उनके हवाले किया गया। नाहन  थाना पुलिस के कर्मियों ने अपनी तरफ से  धनराशि भी इकठी करके उन्हें दी गयी व् उन्हें उनके मूल स्थान को भेजा। हिमाचल पुलिस ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति को सही सलामत उसके परिजनों को सौंपा जोकि एक अच्छा उदाहरण भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *